spot_img

हंसी को नहीं मांगनी होगी भीख, इस विभाग में मिलेगी नौकरी और यहां आवास। पढ़िये सरकार की अच्छी पहल


न्यूज जंक्शन 24
हरिद्वार।
इन दिनों अखबार से सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई हंसी प्रहरी के अच्छे दिन आने वाले हैं।
मंगलवार को राज्य मंत्री रेखा आर्य उनसे मिलने पहुंचीं। इस दौरान मंत्री रेखा आर्य ने हंसी को समाज कल्याण विभाग में नौकरी देने की बात कही। साथ ही कहा कि नौकरी से पहले हंसी की काउंसिलिंग की जाएगी। जिस पर हंसी ने राज्य मंत्री आर्य को इस बारे में सोचने के लिए एक दिन का समय मांगा। हंसी ने यह भी कहा कि वह अल्मोड़ा या देहरादून नहीं जाना चाहती हैं। वह हरिद्वार में रहना चाहती हैं। फिलहाल हंसी के रहने की व्यवस्था की जाएगी। एसडीएम ने भी हंसी प्रहरी से मिलकर हालचाल जाना और तीन दिन के अंदर आवास दिलाने का आश्वासन दिया।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!