उत्तराखंड में अब हिंदी में भी होगी एमबीबीएस पढ़ाई, ऐसा करने वाला बनेगा देश का पहला राज्य

621
# MBBS in Hindi in Uttarakhand
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। उत्तराखंड में एक नई पहल होने जा रही है। अभी तक अंग्रेजी माध्यम में ही हो रही डॉक्टरी की पढ़ाई को राज्य सरकार हिंदी (MBBS in Hindi in Uttarakhand) में भी कराने जा रही है। प्रदेश सरकार ने हिंदी माध्यम से भी एमबीबीएस की पढ़ाई कराने पर विचार शुरू कर दिया है। इससे एमबीबीएस कोर्स के लिए छात्रों को अंग्रेजी या हिंदी माध्यम से पढ़ने का विकल्प रहेगा। अगर सरकार की यह योजना सिरे चढ़ी तो उत्तराखंड राज्य हिंदी माध्यम से भी एमबीबीएस पढ़ाई कराने वाला पहला राज्य होगा।

यह भी पढ़ें 👉  दिन में रैकी कर रात में करते थे चोरी, चार चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रदेश में वर्तमान चार राजकीय मेडिकल कालेज संचालित हैं। इसमें राजकीय मेडिकल कालेज देहरादून, श्रीनगर, हल्द्वानी और अल्मोड़ा शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का कहना है कि राजकीय मेडिकल कालेजों में हिंदी माध्यम से एमबीबीएस की पढ़ाई (MBBS in Hindi in Uttarakhand) की सुविधा शुरू करने पर सरकार विचार कर रही है। जल्द ही हिंदी माध्यम से मेडिकल पढ़ाई के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी। इससे एमबीबीएस छात्रों को अंग्रेजी व हिंदी माध्यम से पढ़ाई करने का विकल्प मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नशीले इंजेक्शनों की खेप बेचने निकला था तस्कर, पुलिस ने इस तरह किया गिरफ्तार

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें 👉  एकाएक रेस्टोरेंट में लगी आग, चपेट में आने से दो वाहन हुए राख, तीन लोग झुलसे

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।