अब महामहिम राष्ट्रपति आ रहे उत्तराखंड, इस दिन इस कार्यक्रम में होंगे शामिल

369
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। वीवीआईपी नेताओं का उत्तराखंड दौरा लगातार जारी है। बीते हफ्तों में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड पहुंचे थे और अब खबर है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (The President Ramnath Kovind) भी उत्तराखंड आ रहे हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (The President Ramnath Kovind) पतंजलि विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और इस दौरान वह छात्र- छात्राओं को उपाधि देंगे। यह जानकारी पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण ने दी है। उन्होंने बताया कि दिनांक 28 नवम्बर 2021 को पतंजलि विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है। उसी दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (The President Ramnath Kovind) विश्वविद्यालय आएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नहाते समय चित्रकूट घाट में डूबा युवक, एसडीआरएफ तलाश में जुटी

इस मामले में आचार्य बाल कृष्ण ने भी बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (The President Ramnath Kovind) के अलावा प्रदेश के राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत भी उपस्थित रहेंगे। बताया कि दीक्षांत समारोह को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन तैयारियों में जुट गया है। इस संबंध में बैठक कर विविध कार्य योजनाएँ बनाई गई हैं, जिन पर तेजी से कार्य चल रहा है। इस संदर्भ में जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में दवा कारोबारी के आवास पर ईडी की रेड, मचा हड़कंप

ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।