spot_img

लागू हो सकता है ऑड-इवेन, हालात बिगड़ते देख उप्र के साथ ही अब यहां के स्कूल भी बंद

न्यूज जंक्शन 24, नई दिल्ली : वायु प्रदूषण ने अब राजधानी के लोगों का जीना दूभर कर दिया है। स्थित यह आ गई है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार को स्कूल बंद करने पड़े हैं। इससे पहले दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्कूल बंद किए जा चुके हैं। गौतमबुद्ध नगर के जिला प्रशासन ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी है।

दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार की सुबह पत्रकार वार्ता में घोषणा कर दी कि राजधानी दिल्‍ली में 5 नवंबर से प्राइमरी स्‍कूल बंद होंगे। इसके साथ ही यह भी कहा कि वायु प्रदूषण के स्‍तर को काबू करने के लिए ऑड-इवेन भी लागू किया जा सकता है। इस पर विचार किया जाएगा। बताते चलें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण काफी बढ़ चुका है।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!