spot_img

जमीन के विवाद में मोटी रकम डकार गया पुलिस चौकी प्रभारी, फिर एसएसपी ने किया यह हाल

न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर : ऊधमसिंह नगर पुलिस का नित नया कारनामा सामने आ रहा है। केलाखेड़ा थाना पुलिस की करतूत अभी लोगों के दिलो-दिमाग से उतरी नहीं थी कि अब जमीन के विवाद में एक चौकी प्रभारी के रुपये लेने का मामला सामने आ गया है। हालांकि आरोप लगने पर एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने बरा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र आर्या को निलंबित कर दिया है। पुलभट्टा चौकी के एसआई दिनेश चंद्र भट्ट को उनके स्थान पर चौकी प्रभारी बरा बनाया है।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बरा में दो पक्षों के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। इस मामले में बरा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र आर्या पर विवाद को निपटाने में रुपये लेने की शिकायत मिली थी। एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने इसकी गोपनीय जांच की। जांच में आरोप सही पाए गए। इस पर चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र आर्या को निलंबित कर दिया।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!