spot_img

लालकुआं के प्रमुख व्यवसाई की बहू पहुंची पुलिस के पास, बोली-यह लोग मुझे जान से मार देंगे। बचा लो साहब, नहीं तो बच्ची के साथ कर लूंगी आत्महत्या

न्यूज जंक्शन 24, लालकुआं। नगर के प्रमुख व्यवसाई की बहू ने अपने पति व देवर पर यौन शोषण एवं उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी से इंसाफ दिलवाले की गुहार लगाई।महिला ने यह भी कहा है कि यदि कोई भी कार्रवाई नहीं की गई तो वह बच्ची के साथ आत्महत्या कर लेगी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी को शिकायती पत्र सौंपते हुए लालकुआ घोड़ानाला निवासी ज्योति ने बताया कि बंगाली कॉलोनी निवासी युवक से विवाह किया था। विवाह के तीन साल बाद मेरे पति, देवर, सास एवं नन्द मेरा उत्पीड़न करने लगीं। इसकी शिकायत मैंने लालकुआं कोतवाली पुलिस को दी। मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब पति द्वारा मुझको तलाक देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। मुझे फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। उक्त महिला ने पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत भाकुनी से कहा कि यदि उक्त मामले पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो वहां अपनी नाबालिग पुत्री के साथ आत्महत्या कर लेगी ।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!