उत्तराखंड के प्रतिष्ठित चिकित्सक ने नहर में कूदकर की आत्महत्या, 9 घंटे बाद मिली लाश

475
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। राजधानी के विकासनगर से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। शहर के एक प्रतिष्ठित चिकित्सक ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि वह काफी समय से तनाव में थे। उनकी पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है, जिसके बाद से वह तनाव में रहने लगे थे। इसी तनाव में उन्होंने बीती रात विकासनगर शक्ति नहर से पानी में छलांग लगा दी। रविवार को उनका शव बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क से उतर कर पुलिस चौकी में घुस गई बस, सिपाही मलवे में दबा, हादसा टला

जानकारी के मुताबिक, चिकित्सक की पहचान डॉ. हंसराज अरोड़ा के रूप में हुई है। वह शनिवार की देर रात करीब 12 बजे घर से अकेले शक्ति नगर पहुंचे और शक्ति नहर में छलांग लगा दी।

कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि इसकी सूचना पर रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। रविवार को फिर खोजबीन शुरू की गई तो करीब 9 बजे ढकरानी पावर हाउस इंटेक से डॉक्‍टर का शव बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई कर रही है। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया।