spot_img

महीनों से सूनी पड़ी नैनी झील में लौटी रौनक, शुरू हुआ नौकायन

न्यूज जंक्शन 24, नैनीताल

नैनी झील में आज से नौकायन शुरू हो गया। महीनों बाद आज नैनी झील में रौनक दिखाई दी। पालिकाध्यक्ष ने सेनिटाइजर करके नौकायन शुरू कराया। इस दौरान पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ रही। उन्हीं पर्यटकों को नौकायन की इजाजत दी जा रही है, जिनके पास सेनेटाइजर होगा, मास्क लगा होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेगा।

कोरोना संक्रमण के चलते नैनीताल में पूरा पर्यटन कारोबार ठप हो गया है। होटल कारोबारी कराह उठे हैं। गर्मी के सीजन में सरोवर नगरी में पैर रखने की जगह नहीं हुआ करती थी, होटलों में इस कदर भीड़ रहती थी कि पर्यटकों को बरामदों में ठहरना पड़ता था। बुकिंग के लिए विधायकों से लेकर मंत्रियों की सिफारिशें काम नहीं आती थी। इस बार इस सरोवर नगरी में पीक सीजन के दौरान सन्नाटा पसरा रहा। पीक सीजन से ही होने वाली आमदनी से पर्यटन कारोबार को पंख लगते थे। मगर कोरोना संक्रमण काल के चलते पहली बार पर्यटन सीजन में पसरे सन्नाटे ने कारोबार और कारोबारियों दोनों को हिला दिया। तमाम होटल संचालकों ने मजबूरन स्टाफ की छंटनी कर दी। आखिरकार अब जाकर कुछ स्थितियां सामान्य बनती दिख रही हैं, हालांकि अभी भी संक्रमण के चलते उत्तराखंड सरकार के नियमों की बाध्यता से बाहरी पर्यटकों का आना जाना बहुत कम है। लिहाजा आज जब 1 सितंबर को नैनी झील में नौकायन शुरू हुआ तो हल्द्वानी रामनगर, उधम सिंह नगर, हरिद्वार के पर्यटक नैनीताल में झील का आनंद लेते दिखाई दिए। लोगों की आमद बढ़ते देख पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सतर्क हैं। कारोबारियों का कहना है अगर नियमों में ढील मिली तो कम से कम परिवार पालने भर का खर्चा अभी भी निकाला जा सकता है, इस पर सरकार को विचार करना चाहिए।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!