जिस युवती से करता था एकतरफा प्यार, उसी को उतारा मौत के घाट। हत्यारे को खोजा तो देखकर हैरान रह गई पुलिस

176
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, पिथौरागढ़

जिले के एक गांव में युवक ने पिछले दिनों एकतरफा प्यार में युवती की जान ले ली थी और फरार हो गया था। तभी से पुलिस उसको तलाश रही थी, मंगलवार को वह एक गांव में पेड़ से लटका मिला। यह देख पुलिस के होश उड़ गए।

तीन दिन पूर्व ज्याल गांव के रहने वाले 34 वर्षीय राजेश चंद ने अपने ही गांव की युवती की खेत में कार्य करते वक्त हत्या कर दी थी। उसके बाद युवक फरार हो गया था। तब से पुलिस उसको तलाश रही थी।
मंगलवार को थानाध्यक्ष झूलाघाट तारा सिंह राणा अपनी टीम के साथ क्षेत्र में कांबिंग कर रहे थे, कि कुछ दूर स्थित च्यौड़ी गांव के पास एक पेड़ से किसी युवक का शव लटका होने की सूचना मिली। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो उसकी शिनाख्त हत्यारे के रूप में हुई । उसने साड़ी से फांसी लगा ली थी।