spot_img

सना खान ने फ़िल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहा, छोड़ने का यह बताया बड़ा कारण। फैंस हैरान

न्यूज जंक्शन 24, मुंबई।

बिग बॉस-6 से चर्चा में आईं बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान ने फ़िल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की वजह इस्लाम को बताया है और कहा है कि साथ अब मानवता की सेवा करेंगी और अल्लाह के आदेशों का पालन करेंगी। ‘मुंबई टू गोवा’ ‘धन धना धन गोल’ ‘हल्ला बोल’ ‘जय हो’ ‘वजह तुम हो’ समेत कई हिट फिल्में देने वाली सना खान ने बॉलीवुड को अचानक छोड़ने के इस फैसले से फैन्स को हैरान कर दिया है। वह समझ नहीं पा रहे कि आखिर खान ने इतनी बुलंदियों पर जाने के बाद यह फैसला क्यों लिया होगा। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को इस बारे में बताया उन्होंने लिखा है ‘भाइयों बहनों आज मैं अपनी जिंदगी के अहम मोड़ पर आपसे बात कर रही हूं। आपने शोहरत, इज्जत और दौलत सब कुछ दिया। उसकी मैं शुक्रगुजार हूं। आगे के लिए किसी भी शो दावत या शुभारंभ के लिए मुझे आमंत्रित ना करें।’

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!