spot_img

उत्तराखंड में तीन चरणों में खुलेंगे स्कूल, बच्चों के लिए शिक्षामंत्री की महत्वपूर्ण घोषणा। जानिए और क्या-क्या कहा

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।

प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर सरकार तैयारी में जुट गई है। शिक्षा विभाग ने इसको लेकर बड़ा फैसला लिया है। गुरुवार दोपहर 12 बजे के बाद प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने स्कूल खोलने को लेकर कहा कि प्रदेश में तीन चरण में स्कूल खोले जाएंगे। पहले चरण में कक्षा 9 से 12, दूसरे चरण में कक्षा 6 से 8 तक व तीसरे चरण में पांचवी तक के बच्चों के लिए स्कूल खोला जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगले एक सप्ताह में सभी जिलों के जिलाधिकारी अपनी रिपोर्ट शासन को भेजेंगे, जिसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा। इस मामले को कैबिनेट की बैठक में शामिल किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री पांडेय ने गांधी जयंती को लेकर बताया कि गांधी जयंती के कार्यक्रम में बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम में शिक्षक अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति देंगे।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!