spot_img

मोबाइल ने खोला मोहब्बत का राज, तो पति ने कर डाला पत्नी का कत्ल। हैरान कर गई यहां की घटना

न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर।

फोन की काल रिकॉर्डिंग से मोहब्बत का राज खुलना एक युवती की जिंदगी पर भारी पड़ गया । गुस्से में पति ने ही पत्नी का गला घोंटकर कत्ल कर दिया । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया ।
कल ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के शिवनगर में सुमन पत्नी तारीफ सिंह की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी । पुलिस ने तारीफ सिंह से पूछताछ की तो जो कहानी सामने आई वह चौंकाने वाली है । तारीफ सिंह का विवाह वर्ष 2012 में सुमन के साथ हुआ था। तारीफ रामपुर जिले के शाहबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पोपपुर का रहने वाला है । उसका कहना है कि उसकी माँ का देहांत बचपन में ही हो गया था । वह दो भाई हैं। उसका भाई अमृतसर में धान लगाने जाता था और वह मजदूरी करता था । इस दौरान उसके तहेरा भाई धर्मं सिंह घर आता जाता था । शादी के डेढ़ साल बाद उसके बेटा हुआ । उसके बाद पत्नी बगैर बताए मायके चली जाती थी । जिस पर विवाद हो गया । पत्नी सुमन उससे अलग रहने लगी। कुछ दिन पहले उसने ससुराल फोन किया तो पता लगा कि सुमन रुद्रपुर में रह रही है । करीब बीस दिन पहले सुमन उसके गांव पोपपुर पहुंच गई। वह दो दिन साथ रहे, फिर ससुराल चला गया । वहां से काम की तलाश में रुद्रपुर आ गया । यहां उसने पत्नी के फोन की काल रिकॉर्डिंग सुनी तो उसे गुस्सा आ गया । उसने पुलिस को बताया कि सुमन ने माफी मांग ली और वह सब कुछ भूलने को तैयार हो गया । 29 सितम्बर को उसने सुमन के फोन की काल रिकॉर्डिंग फिर सुनी तो उसमें सुमन व धर्म सिंह के बीच बातचीत थी, जिससे उसकी मोहब्बत का खुलासा हुआ। रात को उसने सुमन को पीटा और फिर दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई । पुलिस ने तारीफ सिंह को सुमन के कत्ल के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है ।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!