spot_img

उत्तराखंड में 21 से नहीं खुलेंगे स्कूल, शिक्षामंत्री का नया फरमान। जानिए और क्या दिए निर्देश

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून ।

21 सितंबर से भले कहीं के स्कूल खुल रहे हों, लेकिन उत्तराखंड में नहीं खुलेंगे। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए उत्तराखंड में 30 सितंबर तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
राज्य में स्कूल खोलने को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं पर विराम लग गया है। राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने 30 सितंबर तक स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि 30 सितंबर के बाद स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा। बच्चों की हेल्थ को देखते हुए शिक्षा मंत्री ने स्कूलों को फिलहाल बंद करने5 के निर्देश दिए हैं, पूर्व में 21 सितंबर से कक्षा 9 से 12 तक क्लास स्कूलों को खोलने के लिए निर्देश जारी किए गए थे। सरकार ने कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए 30 सितंबर तक सभी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया है।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!