spot_img

स्पेशल 3000 ने डॉक्टर विनय के लिए फूंका चुनावी बिगुल

बरेली। बरेली मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी पद के प्रत्याशी डॉ विनय खंडेलवाल को चुनाव लड़ाने के लिए खुद ही लोग आगे आ रहे हैं। विनय की सबसे बड़ी ताकत स्पेशल-3000 ग्रुप है। दरअसल यह 3000 लोग वो हैं जिन्होंने खंडेलवाल कॉलेज आफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी से बीएड की डिग्री ली थी।

इनमें से अधिकतर बरेली और आसपास के जिलों के स्कूलों में जॉब कर रहे हैं। जो जॉब नहीं कर रहे उनके रिश्तेदार या साथी शिक्षक के रूप में जॉब कर रहे हैं। यह लोग खुलकर विनय को चुनाव लड़वा रहे हैं। टीम खण्डेलवाल ने इन सभी से संपर्क साध अपने पक्ष में खड़ा किया है। बता दें कि वर्ष 2001 में डॉ विनय खण्डेलवाल ने परिवार और समाज का आशीर्वाद लेकर खंडेलवाल कॉलेज आफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी की स्थापना की। मात्र 21 वर्ष की उम्र में उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में पदार्पण कर दिया था।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!