
एनजेआर, चंडीगढ़ : बेजुबानों के जुबान भले न हो, लेकिन संवेदना पूरी होती है। सब जानते हैं कि कौन उनको प्यार कर रहा है, कौन नफरत…। इसका बड़ा सबूत है सुशांत राजपूत का कुत्ता (फज)। जो कभी उनके बिना रह नहीं पाता था। साथ घूमना, साथ खाना और साथ ही सोना यानी एक तरह से सोते समय सुशांत का तकिया भी फज ही होता था। आज जब सुशांत दुनिया में नहीं हैं तो जितना दुखी उनके प्रशंसक हैं उससे कहीं अधिक परेशान उनका कुत्ता (फज) है। उनके पिता और बहन के बीच रह रहा एक फज ही है जो हर वक्त रोता है और सुशांत का फोटो सामने रखो तो खाना खाने के लिए तैयार होता है।
फज इस वक्त सुशांत के जीजा हरियाणा के आइपीएस अधिकारी ओपी सिंह और उनकी बहन रानी के फरीदाबाद स्थित घर पर है। फज के केयर टेयर सुखराम बताते हैं कि ‘फज जब भी सुशांत सर की फोटो देखता है तो रोने लगता है। खाना परोसते हैं तो सुशांत राजपूत का इंतजार करता है। जब उनका फोटो पास रख दो तो खाना खा लेता है।Ó सुशांत अक्सर फज को अपने साथ ही रखते थे। कई बार वह फज को तकिये के रूप में इस्तेमाल करते थे और उसे सिर के नीचे दबाकर सो जाते थे। सुशांत फज को दिल से प्यार करते थे और वह नहीं दिखता था तो बेचैन हो जाते थे।
Be the first to comment