उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री की हत्या करने के लिए 20 लाख में दी गई सुपारी, गिरफ्तार हुआ यह आरोपी…

358
खबर शेयर करें -

 

न्यूज जंक्शन 24, ऊधम सिंह नगर : सितारगंज के विधायक और उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की सुपारी देने वाला खनन माफिया अपने तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से करीब पौने तीन लाख की धनराशि भी बरामद की गई है।

सोमवार को सीओ ओमप्रकाश ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि हीरा सिंह अवैध खनन का धंधा करता था। वह बंद हो गया था। इसके बाद गेंहू चोरी के मामले में हीरा सिंह जेल चला गया था। जेल जाने की वजह हीरा कैबिनेट मंत्री को जिम्मेदार मानकर चल रहा था। उसने ही जेल में सतनाम सिंह उर्फ सत्ता से बात कर हत्या करने की योजना बनाई। सतनाम सिंह ने हीरा को हरभजन सिंह से मिलवाया। हरभजन सिंह ने किच्छा निवासी अजीज उर्फ गुड्उू से मुलाकात कराई। अजीज ने कैबिनेट मंत्री की हत्या करने के लिए 20 लाख की सुपारी मांगी थी। इस पर हीरा ने अजीज उर्फ गुड्डू को 5.70 लाख रुपए दे भी दिए।

यह भी पढ़ें 👉  शासन का बड़ा फैसला- भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशक को किया सस्पेंड

पुलिस ने प्रकरण में मुख्य आरोपित हीरा सिंह, सतनाम सिंह, सुपारी लेने वाले अजीज उर्फ गुड्डू व हरभजन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। हीरा सिंह के पास से पुलिस ने स्विफ्ट कार बरामद की है।

यह भी पढ़ें 👉  दर्दनाक हादसा- उत्तराखंड की बारात की कार उप्र में हुई दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत