spot_img

रुहेलखंड विश्वविद्यालय की फाइनल इयर की मुख्य परीक्षाएं 27 अगस्त से शुरू होंगी

एनजेआर, बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली ने स्नातक और परास्नातक फाइनल ईयर की मुख्य परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया। परीक्षाएं 27 अगस्त से शुरू होंगी और 28 सितंबर तक चलेंगी। तीन पालियों में होने वाली परीक्षाओं को लेकर रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने गाइडलाइन भी जारी की है। परीक्षा कार्यक्रम को जिस तरह तैयार किया गया है जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रहे।

रुहेलखंड विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं लॉकडाउन के कारण बीच में ही रोक दी गई थीं। इसके बाद शासन की गाइड लाइन के आधार पर फाइनल ईयर की मुख्य परीक्षाएं कराने के लिए नए सिरे से परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया। इसमें उन विषयों के पेपर में रेगुलर और प्राइवेट परीक्षार्थियों की परीक्षा अलग कराई जाएंगी, जो बड़े पेपर है। 8 सितंबर के बाद केवल तीसरी पाली में ही परीक्षाएं कराई जाएंगी। यह सभी पेपर स्नातक फाइनल ईयर के होंगे। पहली पाली सुबह 7:00 से 9:00 बजे तक, दूसरी पाली 11:00 से 1:00 तक और तीसरी पाली शाम 3:00 बजे से 5:00 बजे तक होगी। परीक्षाएं पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ही आयोजित की जाएंगी।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!