हल्द्वानी के इस स्कूल में हाथियों का तांडव, चारदीवारी तोड़ अंदर घुसे फिर मचाया ऐसा उत्पात, लोगों में फैला डर

215
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। गौलापार के लोग इन दिनों हाथियों के आतंक से लोग परेशान हैं। शाम ढलते ही हाथी जंगलों से निकलकर आबादी में पहुंच रहे हैं। मंगलवार देर रात हाथियों के झुंड ने बागजाला जूनियर हाईस्कूल की चारदीवारी तोड़ दी। साथ ही स्कूल परिसर में जमकर उत्पात मचाया।

हाथियों ने बागजाला जूनियर हाईस्कूल के शौचालय को भी तोड़ दिया। साथ ही कई अन्य जगहों को भी हाथी ने नुकसान पहुंचाया है। घटना के बाद से ग्रामीण डर के साए में हैं। चारदीवारी टूटने से विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। विद्यालय परिसर में बच्चों को खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द हाथियों के आतंक से निजात दिलाई जाए।

यह भी पढ़ें 👉  बेरीनाग में स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी ,बच्चे घायल

अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय में बच्चे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। विद्यालय में वर्तमान में 95 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। वन संरक्षक पश्चिमी वृत दीपचंद सती का कहना है कि जिन जगहों पर हाथियों का मूवमेंट ज्यादा है उन जगहों पर गश्त बढ़ाई गई है. साथ ही हाथियों के मूवमेंट की निगरानी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ......तो नौकर ने इस बात से नाराज होकर रेता था मासूम का गला, पुलिस ने दबोचा