बनभूलपुरा थाने में आग लगाने से पहले की गई यह वारदात, सामने आए यह 25 नाम…

218
खबर शेयर करें -

 

newsjunction24.com

हल्द्वानी (haldwani): बनभूलपुरा में बवाल करने वाले उपद्रवियों की अब शामत आ गई है। पुलिस प्रशासन की टीमें लगातार इन लोगों की धरपकड़ में जुटी हैं। पुलिस ने रविवार को 25 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया, इन लोगों से 99 कारतूस ऐसे बरामद हुए, जिन्हें बवाल के दिन बनभूलपुरा थाने को आग लगाने से पहले लूटा गया था। इसके अलावा सात तमंचे और 54 कारतूस अलग से मिले हैं।

रविवार को एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कोतवाली में पत्रकारों को बताया कि गुरुवार को मलिक के बगीचा की सरकारी जमीन में बने मदरसा व नमाज स्थल को तोड़ने के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पथराव किया था। बनभूलपुरा थाना के अलावा कई वाहनों में आग लगा दी थी। अवैध असलहों से गोलियां बरसाईं गईं। जिसमें पांच लोगों की मौत हुई।

यह भी पढ़ें 👉  मुश्किलों में पूर्व डीजीपी- जमीन फर्जीवाड़ा मामले में बनाए गए आरोपी

उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने में घुसकर असलहों के 99 कारतूस लूटे। इनमें 7.62 एमएम के 67 व 9 एमएम के 32 कारतूस हैं। पूरे प्रकरण में नगर निगम, बनभूलपुरा पुलिस व मुखानी पुलिस की ओर से तीन अलग-अलग प्राथमिकी कराई। उन्होंने बताया कि शनिवार को 11 उपद्रवियों के नाम प्रकाश में आए थे। रविवार को 25 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया।

इन आरोपितों को किया है गिरफ्तार

-एक तमंचा व 12 कारतूस के साथ बनभूलपुरा लाइन नंबर 17 निवासी जुनैद।
-एक तमंचा व आठ कारतूस के साथ इंदिरानगर निवासी मो. निजाम।
-एक तमंचा, छह जिंदा कारतूस के साथ गफूर बस्ती निवासी महबूब उर्फ माकू।
-एक तमंचा, 10 कारतूस के साथ इंदिरानगर निवासी शहजाद उर्फ कनकडा।
-नई बस्ती ठोकर निवासी अब्दुल माजिद।
-नई बस्ती ठोकर निवासी मो. नईम।
-एक तमंचा, सात कारतूस संग बनभूलपुरा निवासी शाहनवाज।
-पप्पू का बगीचा निवासी शकीर अहमद, इसरार अली।
-गफूर बस्ती निवासी शानू उर्फ राजा।
-किदवई नगर निवासी रईस उर्फ बिट्टू।
-गोपाल मंदिर नई बस्ती निवासी गुलजार अहमद, रईस अहमद।
-एक तमंचा व पांच कारतूस के साथ नई बस्ती निवासी मो. फरीद, जावेद।
-नई बस्ती निवासी मो. साद।
-ताज मस्जिद के पास निवासी मो. तसलीम।
-मलिक का बगीचा निवासी अहमद हसन, शाहरुख, अरजना।
-मलिक का बगीचा पानी की टंकी निवासी रिहान।
-नई बस्ती गोपाल मंदिर निवासी जिशान।
-वार्ड नंबर 31 इंदिरानगर निवासी मुजम्मिल।
-इंदिरानगर निवासी माजिद।