कॉर्बेट पार्क में पकड़ी गई बाघिन, पिछले महीने ही एक श्रमिक बना था शिकार, एक वनकर्मी घायल भी हुआ था

259
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के सर्फदुली रेंज में कॉर्बेट प्रशासन ने एक बाघिन को पकड़ा है। बीते महीने इसी रेंज में बाघिन ने एक श्रमिक को मार डाला था और एक वन कर्मी को घायल कर दिया था। शुक्रवार देर शाम कॉर्बेट प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने बाघिन को ट्रैंकुलाइज कर पकड़ लिया।

बीते 15 जून को सपुर्दली रेंज में काम करने गए एक श्रमिक को बाघिन ने निवाला बना लिया था। इसके दो दिन बाद 17 जून को भी फिर से इस बाघिन ने बाइक सवार वन कर्मी पर हमला कर घायल कर दिया था। गनीमत यह रही कि वन कर्मी के पीछे जिप्सी आ रही थी। जब उन्होंने शोर मचाया तो बाघिन वहां से भाग गयी और वन कर्मी की जान बच गई। हमले में वन कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका अभी इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएच की इमरजेंसी के शौचालय में मिला भ्रूण, मचा हड़कंप

कॉर्बेट प्रशासन ने इसे पकड़ने की अनुमति ली थी, जिसके बाद लंबे समय से उसे पकड़ने की कवायद जारी थी। इसकी पहचान करने के बाद शुक्रवार शाम करीब 7 बजे कॉर्बेट के चीफ वाइल्ड लाइफ डॉक्टर दुष्यंत कुमार के निर्देशन में इसको ट्रैंकुलाइज कर रेस्क्यू सेंटर ढेला भेज दिया गया। जहां डॉक्टरों की निगरानी में इसे रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जेल का ‌होगा विस्तार, इन सुविधाओं के मद्देनजर तलाशी जाएगी भूमि

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।