Bareilly-रामगंगा नगर सेक्टर नौ में राष्ट्रीय पर्व मनाने की परंपरा शुरू

218
खबर शेयर करें -

बरेली। डोहरा रोड स्थित रामगंगा नगर आवासीय योजना के सेक्टर 9 में नन्हे-मुन्ने बच्चों की अगुवाई में बुधवार को 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। स्थानीय बच्चों ने खुद से पहल करते हुए कॉलोनी में राष्ट्रीय पर्व मनाने की परंपरा शुरू की। इस दौरान कक्षा आठ के छात्र अनंत रस्तोगी के नेतृत्व में सभ्यता, संस्कृति, हुमा और निदा ने देशभक्ति गीतों पर डांस किया।

यह भी पढ़ें 👉  पहले परिवार के पांच सदस्यों को सुलाया मौत की नींद, बाद में खुद को भी गोली से उड़ाया

कक्षा 4 के छात्र वेदांशु प्रकाश ने प्रभावशाली भाषण दिया। कॉलोनी निवासी व फरीदपुर डिग्री कालेज में प्रोफेसर डॉ वेद प्रकाश ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। फरीदपुर डिग्री कालेज के प्रोफेसर डॉ. रविंद्र सिंह यादव, एसआरएमएस के प्रोफेसर डॉ. शाहजहां अली, बरेली कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. रितेश चौरसिया तथा रोहित नंदन ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मधु वर्मा, अंजुम परवीन, नीता यादव, मोहित नंदन आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम के पश्चात बच्चों ने मिष्ठान वितरण किया। सभी ने बच्चों के प्रयास की सराहना कर उनका उत्साहवर्धन किया।