शातिर ठग- ट्रेडिंग में लाखों का कमाने का दिया लालच और ठग लिए दस लाख

92
# (cheating of one and a half lakh from the Additional District Judge)
खबर शेयर करें -

देहरादून। यहां साइबर क्राइम का एक और मामला प्रकाश में आया है। ट्रेडिंग कर लाखों कमाने के झांसे में साइबर ठगों पर एक व्यक्ति ने पौने दस लाख रुपये लुटा दिए। साइबर ठगों की बनाई एप में अपनी लगाई रकम पर पीड़ित को लाखों रुपये का लाभ भी दिखाई दिया। तहरीर पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

एसओ नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह ने बताया कि अनुराग कुंडलिया निवासी डिफेंस कॉलोनी ने तहरीर दी। बताया कि फेसबुक पर ऑनलाइन ट्रेडिंग का विज्ञापन देखकर वह वाटरफ्रंट ग्लोबल फंड इंस्टीट्यूशनल ट्रेडिंग एकाउंट के व्हाट्सपएप ग्रुप में जुड़े। वहां उनकी बनाई एप के लिंक में रकम निवेश करने पर ट्रेडिंग में मोटी कमाई का झांसा दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  60 स्कूलों को बम की धमकी- मचा हड़कंप, वापस भेजे बच्चे, सर्च ऑपरेशन

अनुराग ने झांसे में आकर अलग-अलग ट्रेडिंग फंड में पौने दस लाख रुपये लगाए। इसके बाद पता लगा कि यह साइबर ठगों का ग्रुप है। एसओ मोहन सिंह ने बताया कि अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।