
न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी।
हल्द्वानी के रामपुर रोड पर सरगम सिनेमा के पास एक दंपत्ति ने सनसनीखेज तरीके से अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले चंद्र प्रकाश की पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली तो पति ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर खुद को उड़ा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सहित पूरी फोर्स मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है।
फिलहाल आत्महत्या के पीछे के कारण क्या है पुलिस को तलाश रही है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली तत्काल पूरी फोर्स और फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी गई है। पत्नी ने जहां नवान खाकर अपनी जान दी है तो वही पति ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी है। फिलहाल अग्रिम जांच की जा रही है साथ ही आत्महत्या के कारणों को तलाशा जा रहा है।
Be the first to comment