spot_img

नैनीताल घूमने आईं युवतियों के पीछे पड़ गया छात्रनेता, पहले छेड़छाड़ फिर अभद्रता। बाद में यह हुआ हाल

न्यूज जंक्शन 24, नैनीताल।

कुछ दिनों से यहां बढ़ी छेड़छाड़ की घटनाओं ने पर्यटकों में दहशत पैदा कर दी है। सोमवार को हल्द्वानी से घूमने आईं युवतियों से स्थानीय एक छात्रनेता ने छेड़छाड़ कर दी। एक युवती के भाई ने इसका विरोध किया तो छात्रनेता उनसे भी भिड़ गया। युवतियां जब पुलिस के पास पहुंची तो युवक फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। पीड़ित पक्ष द्वारा कोई कार्रवाई नहीं चाहने के बाद युवक को छोड़ दिया गया।
पुलिस ने बताया कि हल्द्वानी की युवतियां घूमने के लिए नैनीताल आई थीं। सोमवार को यह लोग सार्वजनिक शौचालय के समीप खड़ी थी। तभी स्थानीय छात्रनेता वहां से गुजरा और युवतियों पर अभद्र टिप्पणी करने लगा। युवतियों ने पहले नजरअंदाज किया, लेकिन कुछ देर बाद उसकी हरकत और बढ़ गई। वह युवतियों से छेड़छाड़ करने लगा। इसी बीच एक युवती का भाई आया और विरोध करने लगा। छात्रनेता ने उसको भी खदेड़ दिया और उठवा देने की धमकी दे डाली। मामला बढ़ता देख युवतियां पुलिस चौकी पहुंच गईं। मामला पुलिस के पास पहुंचता देख युवक मौके से फरार हो गया। एसआई हरीश सिंह समेत पुलिस वालों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर युवक को दबोच लिया। इसके बाद कोतवाली में काफी देर तक हंगामा होता रहा। इस दौरान कोतवाली में भारी भीड़ एकत्रित हो गयी। पुलिस की सख्ती के बाद छात्रनेता ने युवतियों के पैर छूकर मांफी मांगी। उसके बाद युवतियों ने कार्रवाई से इनकार कर दिया। पुलिस ने सामान्य चालान काटकर युवक को छोड़ दिया।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!