spot_img

प्यार किया और कर ली शादी, बाप-बेटे ने बेटी दामाद को गलियों से भून डाला। यहां का है मामला

न्यूज जंक्शन 24, काशीपुर । सोमबार रात जहां लोग सोने की तैयारी कर रहे थे कि इसी बीच शहर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। बाप-बेटे ने अपनी ही बेटी और दामाद को गोलियों से भून डाला। वजह सिर्फ इतनी थी कि बेटी ने अपनी इच्छा से शादी कर ली थी। जिसकी गुस्सा पिता लंबे समय से अपने सीने में दफन किये बैठा था। जिसने मौका लगते ही मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस के अनुसार शहर के मोहल्ला अल्ली खान निवासी राशिद काफी समय से नाजिया पुत्री मुज्ज्मिल से प्यार करता था। उसने नाजिया से शादी करना चाह। लेकिन लड़की का बाप राजी नहीं था। तमाम प्रयास के बाद भी मज़म्मिल तैयार नहीं हुआ तो राशिद ने नाजिया के साथ भागकर तीन महीने पहले शादी कर ली। दोनों लंबे समय से बाहर ही रह रहे थे। अभी कुछ दिनों पहले ही आकर यहां दोनों ने रहना शुरू किया था। सोचा था कि समय के साथ गुस्सा शांत हो जाएगा। लड़की के बाप-भाई के व्यवहार से झलक भी नहीं रहा था। सोमबार देर शाम दोनों बाइक से मेडिकल स्टोर से दबा लेकर लौट रहे थे, जैसे राशिद और नाजिया अपने घर के पास पहुंचे कि सामने से आये नाजिया के पिता और भाई ने दोनों को गोलियों से भून डाला। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों की हत्या करने के बाद बाप-बेटे फरार हो गए। गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास के लोग दौड़ कर बाहर आये तो देखा कि सड़क पर लाशें पड़ी हैं। दोनों को उठाकर अस्पताल ले गए, वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद पुलिस और तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए। हत्यारों की छानबीन शुरू हो गई। देररात तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला था।

.

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!