योगी के 22 पुराने मंत्रियों की होगी छुट्टी, इनमें डिप्टी सीएम भी, दूसरे डिप्टी सीएम की रेस में ये हैं सबसे आगे

526
# Bird collides with CM Yogi helicopter
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ। योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही वह प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन जाएंगे, जो पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सत्ता संभालेंगे। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपने मंत्रियों (Yogi ministers) के साथ आज शाम चार बजे लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम भव्य समारोह में शपथ लेंगे।

सरकार बनने के साथ लोगों की नजरें योगी के मंत्रिमंडल (Yogi ministers) पर आ टिकी हैं। खबर है कि कई सीटों के नुकसान के बाद अब यहां सरकार मंत्रिमंडल के जरिए पूर्वांचल की जातीय सियासत को भी साधने की पूरी कोशिश करेगी। फिलहाल पूर्वांचल के 10 जिलों से दस से ज्यादा विधायकों के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ शपथ लेने की उम्मीद है। इसमें वाराणसी के चार विधायकों में दो को कैबिनेट, एक को स्वतंत्र प्रभार और एक को राज्यमंत्री का तोहफा मिल सकता है। वहीं 22 पुराने मंत्रियों को भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी जाएगी ऐसी खबरें हैं।

यह भी पढ़ें 👉  24 घंटे में वनों की आग न बुझी तो डीएफओ और रेंज अधिकारी की जिम्मेदारी होगी तयः सीएम

योगी के नए मंत्रिमंडल (Yogi ministers)  में कई महिलाओं को भी जगह मिलेगी। इनमें अंजुला माहौर, बेबी रानी मौर्य, सरिता भदौरिया, नीलिमा कटियार, गुलाब देवी, डॉ. सुरभि, केतकी सिंह, प्रतिभा शुक्ला, अनुपमा जायसवाल, अदिति सिंह के नाम सामने आ रहे हैं। अरविंद कुमार शर्मा, राजेश्वर सिंह, अश्वनी त्यागी, शलभमणि त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी, ब्रजेश सिंह रावत, दयाशंकर सिंह, राजेश चौधरी, दीनानाथ भास्कर, कपिल देव अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, जेपीएस राठौर, असीम अरुण,, अपना दल के आशीष पटेल, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी मंत्री बनाए जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि इन लोगों का नाम बीती रात राजभवन भेजी गई सूची में शामिल है।

इन पुराने चेहरों को भी फिर मिल सकता है मौका

स्वतंत्रदेव सिंह, सुरेश खन्ना, सतीश महाना, सिद्धार्थनाथ सिंह, श्रीकांत शर्मा, जय प्रताप सिंह, ब्रजेश पाठक, लक्ष्मीनारायण चौधरी, आशुतोष टंडन, भूपेंद्र चौधरी, अनिल राजभर, कपिल देव अग्रवाल, अशोक कटारिया, रविंद्र जायसवाल, अतुल गर्ग, मोहसिन रजा, बलदेव सिंह औलख, गिरीश चंद्र यादव, संदीप सिंह और जयकुमार जैकी। इनके अलावा पूर्व मंत्री जीएस धर्मेश, रमाशंकर पटेल, दिनेश खटीक, संजीव गोंड को भी मंत्रिमंडल (Yogi ministers)  में जगह मिल सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  बिना एनओसी के बने बोरिंगों पर आयुक्त न‌े दिए कार्यवाही के निर्देश
दिनेश शर्मा नहीं होंगे मंत्रिमंडल में शामिल!

उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के मंत्रिमंडल (Yogi ministers)  में शामिल नहीं होने की खबरें आ रही हैं। सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के अनुसार योगी 2.0 में दिनेश शर्मा को जगह नहीं मिलेगी। वहीं, ब्रजेश पाठक दूसरे डिप्टी सीएम के रेस सबसे आगे बताए जा रहे हैं। वहीं पहले डिप्टी सीएम के रूप में केशव प्रसाद मौर्य का नाम लगभग तय है।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें 👉  वनाग्नि की रोकथाम को अधिकारी रहें सजग, सूचना पर हो त्वरित कार्रवाईः आयुक्त

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।