UKSSSC पेपर लीक मामले में 28वीं गिरफ्तारी, लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस का एक और कर्मचारी गिरफ्तार, पंतनगर विवि के सेवानिवृत्त अधिकारी को भेजा था पेपर

226
# (investigation against officers of the UKSSSC)
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक और शख्स को गिरफ्तार किया है। यह शख्स भी आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन का कर्मचारी है। एक दिन पहले ही इसी कंपनी के मालिक और एक कर्मचारी को भी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। मामले में अब तक 28 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

गिरफ्तार हुए शख्स का नाम विपिन बिहारी है और इसे सीतापुर से गिरफ्तार किया गया है। यह 2013 से कंपनी में काम करता था। टेलीग्राम से पेपर लीक करने वाले अभिषेक नाम के कर्मचारी से विपिन ने पेपर लिया था और पंतनगर विवि के एक पूर्व अफसर दिनेश मोहन जोशी को बरेली में उपलब्ध कराता था। यहां से पंतनगर यूनिवर्सिटी के पूर्व AEO दिनेश चंद जोशी पेपर लीक की उपलब्ध कॉपी को हल्द्वानी व आसपास के चुनिंदा छात्रों को रुपए लेकर लीक किया करता था। दिनेश चंद जोशी ने कई अभ्यर्थियों को पेपर बेचकर 80 लाख रुपए वसूले थे। एसटीएफ पिछले दिनों जोशी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  बैंक अधिकारियों ने महिला कर्मी के साथ की यह घिनौनी हरकत, ये है मामला

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें 👉  नशीले इंजेक्शनों की खेप बेचने निकला था तस्कर, पुलिस ने इस तरह किया गिरफ्तार

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।