भारी वर्षा से गिरी मकान की छत, मलबे में दबे 8 दिन का बच्चा, मा और बुआ, तीनों की मौत

236
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। अंतिम चरण में हो रही मानसूनी वर्षा मुसीबत बनकर बरस रही है। राजधानी देहरादून में बीते दिनों बादल फटने से भारी तबाही मची थी। अब आज तड़के हुई वर्षा से यहां के राजपुर में काठबंगला में एक पुराने मकान की छत ढह गई, जिससे उसके मलबे में दबकर मां-बेटे और ननद की मौत हो गई। घटना के बाद जिलाधिकारी सोनिका ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेने पहुंची।

सुबह लगभग 4 बजे काठ बंगला राजपुर रोड पर एक मकान के मलबे में दबने की सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया। सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान द्वारा बताया गया कि रेस्क्यू का कार्य शुरू किया गया। मलबे में दबने से संगीता पत्नी दिनेश उम्र 22 साल, लक्ष्मी दिनेश की बहन उम्र 28 साल और दिनेश के आठ दिन का बच्चे की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  विधवा महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज

जिलाधिकारी सोनिका ने आपदा प्रभावित क्षेत्र मालदेवता का निरीक्षण किया। प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान पालतू गाय फंसे होने पर, जिलाधिकारी ने पशुओं को जल भराव स्थल से संभावित खतरे को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल एसडीआरएफ के माध्यम से पशुओं का रेस्क्यू करवाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौके पर पहुंच हालात का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : मसूरी घूमने आया था छात्र छात्राओं का दल, खाई में समा गई कार। छात्रा समेत इतने लोगों की की मौत...

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।