उत्तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में गिरते ही वाहन में धमाके के साथ लगी आग, 6 की मौके पर ही मौत

571
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। उत्तरकाशी में गंगोत्री राजमार्ग कंडीसौड़ तहसील अंतर्गत कोटी गाड़ के समीप बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एक बोलेरो वाहन खाई में गिरने से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें एक उत्तराखंड का, बाकी अन्य सभी पश्चिम बंगाल के निवासी थे। वाहन के खाई में गिरते ही धमाके के साथ आग लग गई। जिस कारण शव बुरी तर से झुलस गए। ऐसे में उनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा था। पुलिस प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद के परिणाम घोषित, ये छात्र रहे अव्वल

मिली जानकारी के अनुसार दोपहर साढ़े तीन बजे एक बोलेरो वाहन चंबा से उत्तरकाशी की तरफ जा रहा था। गंगोत्री राजमार्ग पर कंडीसौड़ तहसील के पास कोटी गाड (बरसाती नाला) में वाहनP अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। कंडीसौड़ के तहसीलदार किशन सिंह महंत का कहना है कि खाई में गिरने के दौरान वाहन में आग लग गई थी। जिस कारण शव बुरी तर से झुलसे हुए हैं। सभी लोग उत्तरकाशी ट्रैकिंग के लिए जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  नहाते समय चित्रकूट घाट में डूबा युवक, एसडीआरएफ तलाश में जुटी

इनकी हुई मौत

01-आशीष पुत्र प्रेम दास, उम्र-35 वर्ष, निवासी-ग्राम मुखवा पोस्ट हर्षिल, जिला उत्तरकाशी (चालक)।
2- प्रदीप दास पुत्र गणेश दास निवासी- 47 श्याम रोड नेथाई 24 परगना वेस्ट बंगाल उम्र 47 वर्ष।
3- नीलेश भुनिया पुत्र मदन मोहन भुनिया निवासी -19 श्रीनगर न्यू गेरिया थाना सोनारपुर पचसियार कोलकाता उम्र 23 वर्ष।
4- मदन मोहन भूनिया पुत्र हरिपद भूनिया निवासी -उपरोक्त उम्र 61 वर्ष।
5- झुमुर भूनिया पत्नी मदन मोहन भूमिया निवासी- उपरोक्त उम्र 59 वर्ष।
6- देवमाल्या देव नाथ पुत्र स्वर्गीय नीमाई चंद्र देवनाथ निवासी- बेडकपुर वेस्ट बंगाल उम्र 43 वर्ष।