अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य की बदली सीट, अब यहां से लड़ेंगे चुनाव

533
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने आज 3 प्रत्याशियों की एक नई लिस्ट जारी की है। इसमें सबसे खास स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम है, जिन्हें पार्टी ने इस बार उनकी परंपरागत पडरौना सीट की जगह कुशीनगर के फाजिलनगर से टिकट दिया है। इसके अलावा सपा ने लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से अभिषेक मिश्रा और कौशांबी के सिराथू से पल्लवी पटेल को उम्मीदवार बनाया है। सिराथू सीट पर उनका मुकाबला डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से होगा। पल्लवी अपना दल कमेरावादी कृष्णा पटेल की बेटी हैं।

उत्तराखंड में किसकी बन रही सरकार, ट्रांसपोर्टरों ने खुलकर बताई मन की बात, देखिए वीडियो….

 

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव- निकाय कार्यालय में मतदाता सूची देख करा सकते हैं संशोधन

स्वामी प्रसाद मौर्य के इस तरह सीट बदलने को हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए आरपीएन सिंह से जोड़ कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि बीजेपी आरपीएन को पडरौना सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है। आरपीएन पडरौना राजघराने से आते हैं और पडरौना तथा आसपास के इलाकों पर उनकी बेहद मजबूत पकड़ मानी जाती है।

स्वामी प्रसाद मौर्य बोले धन्यवाद

फाजिलनगर से उम्मीदवार बनाए जाने पर अब सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है। माैर्य ने पडरौना के मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया और कहा कि पडरौना वासियों के प्यार स्नेह और आशीर्वाद के लिए बहुत-बहुत बधाई। आप सबका सम्मान और स्थान सदैव मेरे दिल में था, दिल में है, दिल में रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी के निर्देश- वनाग्नि के चलते डीएम करें यह काम, इन स्थानों में न जलाएं कूड़ा

उत्तराखंड में आम बजट पर क्या बोले कारोबारी, देखिए वीडियो:–

 

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।