नैनीताल में आज अलर्ट, मौसम विभाग की चेतावनी, कुमाऊं के इन चार जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान

198
# Heavy to very heavy rain warning in Nainital
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। मानसून सीजन अपने अंतिम चरण में है। लेकिन बारिश का दौर थमता नहीं दिख रहा है। उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज नैनीताल सहित प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग ने कहा है कि चार सितंबर को नैनीताल, राजधानी देहरादून, टिहरी, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान है।

यह भी पढ़ें 👉  गंगा में नहाने के दौरान बहा कंपनी में प्रोजेक्ट हेड, तलाश

पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार जारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। भूस्खलन की वजह से सड़कों पर यातायात बाधित हो रहा है। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली में भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक कहीं-कहीं झमाझम बारिश की संभावना है। खराब मौसम को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  एक्शन में एसएसपी- चौकी की बैरक में दारू पार्टी मामले में तीन निलंबित

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।