गजब है ये चोर : घर में घुसकर मालिक के कपड़े पहने और कार लेकर हो गया रफूचक्कर

240
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। लालकुआं के बिंदुखत्ता में चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां चोर के चोरी करने के तरीके से लोग हैरान हैं। दरअसल, रात में चोर घर में घुसा और मालिक के कपड़े पहने। फिर फ्रिज के ऊपर से चाबी उठाकर कार लेकर भाग गया।

मामला बिन्दुखत्ता स्थित खैरानी विकासपुरी का है। यहां मदन राम आर्य ने लालकुआं कोतवाली में तहरीर दी है कि उन्होंने अपनी कार घर के आगे खड़ी की थी। वह हमेशा उसी जगह कार पार्क करते थे। मगर जब सुबह उठा तो कार गायब थी। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा का कहना है कि पुलिस ने कई टीमें छानबीन को लगाई है। क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही कार चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रातः तड़के कार चोरी करने वाला व्यक्ति कार उठाने से पहले पीड़ित के घर में घुसा और फ्रीज में रखी कार की चाबी लेकर पीड़ित के कपड़े पहनने के बाद कार चोरी करके ले गया है। घर से कपड़े भी गायब हैं।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।