Haldwani Big News : हल्द्वानी की पुलिस चौकी में फांसी पर झूल गया सिपाही, जानिए क्या रहा कारण। महकमे में हड़कंप…

205
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। आज फिर एक पुलिस कर्मी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ दिनों पहले भी अग्निशमन विभाग में तैनात सिपाही ने खुदकुशी कर ली थी। एक के बाद एक सिपाहियों के इस तरह आत्मघाती कदम उठाने से महकमे में हड़कंप मच गया है।

भोटियापड़ाव चौकी में तैनात सिपाही 52 वर्षीय दिलीप बोरा ने गुरुवार को मेडिकल चौकी के बैरक में पर्दे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह लंबे समय से ड्यूटी पर भी नहीं जा रहा था। बताया जा रहा है कि वह कुछ निजी कारणों से परेशान था, जिसके कारण उसने यह अात्मघाती कदम उठाया। मामले की सूचना मिलने के बाद एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी व एसपी सिटी डॉक्टर जगदीश चंद्र ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एसपी सिटी जगदीश चंद ने बताया कि दिलीप बोरा सोमेश्वर का रहने वाला है। उसके घरवालों को इस घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दिलीप बोरा भोटिया पड़ाव चौकी से पहले बेतालघाट थाने में सेवारत थे। करीब दो माह पहले ही उनका स्थानांतरण कोतवाली पुलिस में किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दिन में रैकी कर रात में करते थे चोरी, चार चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार