spot_img

हाथी पर योग करते वक्त बाबा रामदेव असंतुलित होकर गिरे, फिर हुआ ये

न्यूज जंक्शन 24, मथुरा।

गोकुल रमणरेती स्थित गुरु शरणानंद के आश्रम में हाथी पर योग करते बाबा रामदेव असंतुलित होकर गिर पड़े। बाबा को इस प्रकार गिरते देख आश्रम में हड़कंप मच गया, हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई।

गुरु शरणानंद के आश्रम में योग गुरु बाबा रामदेव रविवार को आए हुए थे। बाबा रामदेव ने आश्रम में साधु संत और विद्यार्थियों को योग सिखाया। उनका एक निजी चैनल के साथ प्रतिदिन योग प्रशिक्षण सत्र प्रसारित करने का अनुबंध है। इसी अनुबंध के तहत चैनल की भी लाइव कवरेज की गई। योग सत्र की खास बात यह थी कि पहली बार बाबा रामदेव हाथी पर चढ़कर योग सिखा रहे थे। यह हाथी गुरु शरणानंद के आश्रम का है।


योग सत्र के दौरान बाबा रामदेव हाथी पर भ्रामरी कर रहे थे उसी दौरान हाथी हिलने डुलने लगा। जिससे बाबा रामदेव का संतुलन बिगड़ गया। हाथी पर असंतुलित हुए बाबा रामदेव ने फिसलते हुए अपना संतुलन इस प्रकार बनाया कि लगभग कूदते हुए वे जमीन पर आये। इससे उनको कोई चोट नहीं लगी। उनको नीचे फिसलते देख वहां मौजूद साधु संत और विद्यार्थियों में हड़कंप मच गया।

आश्रम के सेवादार दौड़कर बाबा रामदेव के पास पहुंचे। इस घटनाक्रम का लगभग 22 सेकंड का एक वीडियो भी वायरल हुआ है।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!