काम की खबर-27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच मात्र दो दिन खुलेंगे बैंक, RBI ने दी ये सलाह

149
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नई दिल्ली। 27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच bank में कई holiday पड़ रहे हैं। इस कारण मात्र दो दिन ही बैंक खुलेंगे। इसलिए आपको बैंक सम्बन्धी कोई जरूरी कार्य हो तो निपटा लें।
rbi ने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर बैंकों में सतर्कता बरती जा रही है। इसलिए लोग net banking के जरिये काम निपटा सकते हैं।

 

27 मार्च, 26 मार्च और 29 मार्च को लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। 27 मार्च 2021 को माह का चौथा शनिवार है। 28 मार्च 2021 को रविवार है। इसलिए एन दो तारीखों को देश के सभी राज्य में बैंक बंद होंगे। 29 मार्च 2021 को होली के अवसर पर बैंक बंद होंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट के अनुसार, पटना में 30 मार्च को भी अपने कार्यों के लिए आप बैंक ब्रांच नहीं जा पाएंगे। 31 मार्च की छुट्टी नहीं है लेकिन इस दिन ग्राहकों की सभी सेवाओं पर बैंक ध्यान नहीं देते क्योंकि यह वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन है।

यह भी पढ़ें 👉  बेहतर कल के लिए हमें आज सशक्त इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करना होगा : पीएम

 

 

इसके बाद एक अप्रैल को बैंकों की लेखाबंदी के चलते फिर से अवकाश रहेगा। दो अप्रैल 2021 को गुड फ्राइडे की वजह से अवकाश है। इसलिए इस दिन भी बैंक बंद होंगे। इसके बाद तीन अप्रैल 2021 को सभी बैंक खुले रहेंगे। चार अप्रैल को रविवार है। इसलिए फिर से बैंकों में छुट्टी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  बेहतर कल के लिए हमें आज सशक्त इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करना होगा : पीएम

यहां देखें 27 मार्च से लेकर चार अप्रैल तक का पूरा शेड्यूल-

27 मार्च 2021- माह का चौथा शनिवार
28 मार्च 2021- रविवार
29 मार्च 2021- होली
30 मार्च 2021- होली के अवसर पर सिर्फ पटना में अवकाश
31 मार्च 2021- वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन
एक अप्रैल 2021- बैंकों की लेखाबंदी
दो अप्रैल 2021- गुड फ्राइडे
तीन अप्रैल 2021- सभी बैंक खुले रहेंगे
चार अप्रैल 2021- रविवार

नोट: इस बात का ध्यान रहे कि इन सभी छुट्टियों में अलग – अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं। इससे जुड़ी अन्य जानकारी आपको भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई ) की वेबसाइट पर मिल जाएगी।