UP बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा, तुरंत नोट करें डेटशीट

453
# # UP Board High school result released
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ। यूपी बोर्ड एग्जाम (UP Board Exam 2022) से जुड़ी बड़ी खबर आई है। यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 यानी हाई स्कूल (UP Board 10th Exam Datesheet) और इंटरमीडिएट परीक्षा (UP Board 12th Exam date) का शेड्यूल (UP Board Exam Time Table 2022) जारी हो गया है। यूपी बोर्ड द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होंगी और 12 अप्रैल तक जारी रहेंगी।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) के डायरेक्टर विनय पांडेय ने 10वीं, 12वीं के परीक्षा कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। डेटशीट के मुताबिक, हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होंगी और 12 अप्रैल तक चलेंगी। हाईस्कूल की परीक्षा 12 और इंटर की परीक्षा 15 दिन में पूरी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  आतंक से मिली निजात- किसान को मौत घाट उतारने वाली बाघिन पकड़ी

यूपी बोर्ड के डायरेक्टर विनय पांडेय ने कहा है कि नकलविहीन, पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा (UP Board Exam Datesheet)  के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने जानकारी दी कि यूपी बोर्ड (UP Board Exam Datesheet) ने कुल 8373 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के साथ वायस रिकार्डर भी लगाए गए हैं।

इस बारे इतने परीक्षार्थी

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा (UP Board Exam Datesheet)  में कुल 51 लाख 92 हजार 689 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हाई स्कूल में 27 लाख 81 हजार 654 और इंटरमीडिएट में 24 लाख 11 हजार 35 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  धधकते जंगलों पर काबू पाने के लिए जुटे हेलीकॉप्टर, पहुंच चुकी भारी क्षति
ऐसे देखें डेटशीट
  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं
  • वेबसाइट पर दिए गए Date Sheet के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब डेटशीट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगी।
  • इसे डाउनलोड कर लें।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।