खौलते दूध में गिरे भाई-बहन, बहन की तड़पकर मौत, भाई की ऐसी हो गई हालत, यहां की है ये दर्दनाक घटना

583
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में स्थित मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में दो मासूम भाई-बहन खौलते दूध में गिर गए। इस हादसे में गंभीर रूप से झुलसी बच्ची की मौत हो गई, जबकि भाई का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोतवाली मल्लावां इलाके के दयालपुर गांव में रहने वाले दो भाई गिरींद्र और सुरेंद्र डेयरी और पनीर बनाने का कारोबार करते हैं। शनिवार सुबह पनीर बनाने के लिए भगौने में दूध गरम किया जा रहा था। उसी समय गिरींद्र का 5 साल का बेटा राज और सुरेंद्र की 6 वर्षीय बेटी प्रज्ञा पास में ही खेल रहे थे। दोनों चचेरे भाई-बहन खेलते-खेलते अचानक खौलते दूध में गिर गए, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए।

यह भी पढ़ें 👉  बिना एनओसी के बने बोरिंगों पर आयुक्त न‌े दिए कार्यवाही के निर्देश

इसके बाद परिजन आनन फानन में दोनों को लेकर मल्लावां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने प्रज्ञा को मृत घोषित कर दिया, जबकि राज को भर्ती कर उसका उपचार शुरू किया।

यह भी पढ़ें 👉  वनाग्नि की रोकथाम को अधिकारी रहें सजग, सूचना पर हो त्वरित कार्रवाईः आयुक्त