उत्तराखंड की ओर आने वाली डेढ़ दर्जन ट्रेनें रद तो कई शार्ट टर्मिनेट, इनके संचालन पर भी पड़ा असर, जानें कारण

203
# Kathgodam-Dehradun Express will run daily
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। उत्‍तर रेलवे की ओर से मुरादाबाद डि‍व‍िजन पर ज्वालापुर-हरिद्वार रेल सेक्‍शन के मध्य ढॉंचागत सुधार संबंधित कार्य क‍िया जा रहा है। इस कारण ट्रैफ‍िक ब्लॉक लेने का न‍िर्णय ल‍िया गया है ज‍िसकी वजह से उत्तराखंड की ओर आने वाली उत्‍तर रेलवे की कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी।उत्‍तर रेलवे प्रवक्‍ता दीपक कुमार के मुताब‍िक मुरादाबाद मण्‍डल के ज्‍वालापुर-हरिद्वार सेक्‍शन पर ढॉंचागत सुधार संबंधित कार्य के लिए पांच जून और छह जून को ट्रैफिक व पावर ब्‍लॉक लिया जायेगा। परिणाम स्‍वरूप निम्‍न ट्रेनों को न‍िम्‍नानुसार अस्‍थाई रूप से प्रभावित रखा जाएगा।

कैंस‍िल रहने वाली ट्रेनें
  • 04374/0474 देहरादून-सहारनपुर-देहरादून स्‍पेशल दिनॉंक 05.06.2022 तथा 06.06.2022 को रदद् रहेगी।
  • 04359 चंदौसी-हरिद्वार स्‍पेशल दिनॉंक 06.06.2022 तथा 07.06.2022 को रदद् रहेगी।
  • 04360 हरिद्वार-चंदौसी स्‍पेशल दिनॉंक 05.06.2022 तथा 06.06.2022 को रदद् रहेगी।
यह भी पढ़ें 👉  धधक रहे जंगल- आग की चपेट में आए स्कूल के तीन कमरे, फर्नीचर भी जला
आंशिक तौर पर कैंस‍िल रहने वाली ट्रेनें
  • दिनॉंक 05.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 19031 अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा मेरठ सिटी पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनॉंक 06.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 19032 योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा मेरठ सिटी से प्रारम्‍भ करेगी।
  • दिनॉंक 06.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12017 नई दिल्‍ली-देहरादून शताब्‍दी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा सहारनपुर पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनॉंक 06.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12018 देहरादून-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा सहारनपुर से प्रारम्‍भ करेगी।
  • दिनॉंक 05.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14229 प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा रूड़की पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनॉंक 06.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14230 योगनगरी ऋषिकेश-प्रयागराज संगम एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा रूड़की से प्रारम्‍भ करेगी।
  • दिनॉंक 06.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14712 श्रीगंगानगर-हरिद्वार एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा अम्‍बाला छावनी पर समाप्‍त करेगी।
  • द‍िनॉंक 06.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14711 हरिद्वार-श्रीगंगानगर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा अम्‍बाला छावनी से प्रारम्‍भ करेगी।
  • दिनॉंक 06.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12054 अमृतसर-हरिद्वार एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा सहारनपुर पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनॉंक 06.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12053 हरिद्वार-अमृतसर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा सहारनपुर से प्रारम्‍भ करेगी।
यह भी पढ़ें 👉  अनियंत्रित ट्रक खाई में समाया, एक की मौत, दूसरा घायल
मार्ग में रोककर ये ट्रेनें चलेंगी

दिनांक 05.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस को 20 मिनट तथा 14712 श्रीगंगानगर-हरिद्वार एक्‍सप्रेस, 12054 अमृतसर-हरिद्वार एक्‍सप्रेस, 04359 हरिद्वार-चंदौसी स्‍पेशल तथा 12369 हावड़ा-देहरादून एक्‍सप्रेस को मार्ग में 30 मिनट रोक कर चलाया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा को लेकर एसओजी जारी, 50 जगह होगी तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य जांच