पंतनगर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लगाया झाडू़, दिया स्वच्छता का संदेश

193
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पंतनगर में हैं। यहां उन्होंने गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि के सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री को कल भी रुद्रपुर पीएम मोदी के जन्मदिन के कार्यक्रम में पहुंचना था, मगर खराब मौसम के कारण वह नहीं आ सके थे। मगर आज वह पंतनगर में पहुंचे हैं। जहां उन्होंने स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत शक्तिशाली, समृद्ध एवं समरस भारत के रूप में आगे बढ़ रहा है। विश्व स्तर पर भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। प्रधानमंत्री का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। राज्य के अंतर्गत स्वच्छता, रक्तदान, संगोष्ठियां एवं सेवा के अन्य कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा- सड़क किनारे खड़े नहीं होंगे वाहन, चलेगा अभियान

सीएम ने कहा कि लोगों को सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इसलिए आसपास सफाई होनी चाहिए। इस दौरान विधायक शिव अरोड़ा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, मेयर रामपाल सिंह, डीआईजी नीलेश आनंद भरणे, जिला आधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टी.सी, डायरेक्टर जीबी पंत यूनिवर्सिटी आशीष भटगाई एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : पहचान छिपाकर दिव्यांग युवती से दुष्कर्म, धर्म न बदलने पर सिर कलम करने की धमकी...

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।