मुख्यमंत्री धामी ने क्रिकेटर ऋषभ पंत को दी उत्तराखंड की बड़ी जिम्मेदारी

286
खबर शेयर करें -

 

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के निवासी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है।

रविवार देर रात मुख्यमंत्री धामी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
उन्होंने पोस्ट में कहा कि भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाडियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखंड के बेटे ऋषभ पंत को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन- स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  दिन में रैकी कर रात में करते थे चोरी, चार चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट में कहा कि आज वीडियो काल के माध्यम से मैंने उन्हें शुभकामनाएं दी और भेंट के लिए आमंत्रित किया ।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य, शिक्षा की दृष्टि से मॉडल बनेंगे इस दूरस्थ विकासखंड के 14 गांव

ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम में उभरते बल्लेबाज हैं और बहुत जल्द उन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जगह बनाई है। राज्य के क्रिकेट प्रेमी उन्हें अपना आदर्श मानते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नहाते समय चित्रकूट घाट में डूबा युवक, एसडीआरएफ तलाश में जुटी

मुख्यमंत्री के इस कदम की भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक, खेल मंत्री अरविंद पांडेय समेत क्रिकेट से जुड़े खिलाड़ियों व क्रिकेट एसोसिएशनों ने सराहना की है और इसे ऐतिहासिक कदम बताया है।