spot_img

बरेली में चाइनीज मांझे का कहर, इस युवक की जान पर बनी

एनजेआर, बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में चाइनीज मांझा जानलेवा साबित हो रहा है। सोमवार शाम को हार्टमैन पुल पर बाइक सवार एक व्यक्ति के सामने अचानक मांझा आ जाने से सकी गले की नशे कट गईं। घायल होकर बाइक से गिरने के बाद वह तड़पने लगा। उधर से गुजर रहे साहूकारा के आरके टंडन ने उसे समय पर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचा ली। घायल की स्थिति ऐसी थी कि वह अपने बारे में कुछ बता भी नहीं पा रहा था। उसके मोबाइल से अस्पताल के लोगों ने इशारे समझकर घरवालों को सूचना दी। शाम को परिवार वाले पत्नी और मां अस्पताल पहुंच गईं। हालांकि डॉक्टरों ने मरीज की हालत गंभीर बताई है। घाव को ठीक होने में समय लगेगा।डॉक्टर ने बताया कि भोजन की नली भी चाइनीज माझा से कटी पाई गई।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!