Corona news in uttrakhand : कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन पर दुल्हन के पिता पर मुकदमा

174
खबर शेयर करें -

 

नई टिहरी: शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन पर हिंडोला खाल थाना पुलिस ने दुल्हन के पिता सहित अन्य ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज किया। शादी में 50 से ज्यादा लोग थे जो बिना मास्क के घूम रहे थे।
बीते रोज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ती भट्ट को सूचना मिली कि जाखणीधार के पौड़ीखाल क्षेत्र के डोभपाट्यों गांव निवासी गोविंद सिंह की बेटी की शादी में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा है। सूचना पर हिंडोला खाल पुलिस मौके पर पहुंची तो दुल्हन पक्ष की ओर से शादी के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। पुलिस को शादी में 70 से 80 लोग बिना मास्क के घूमते हुए मिले। किसी भी तरह से गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा था। एसएसपी ने बताया कि शादी में लापरवाही और गाइडलाइन उल्लंघन के कारण दुल्हन के पिता के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ......तो नौकर ने इस बात से नाराज होकर रेता था मासूम का गला, पुलिस ने दबोचा