spot_img

कोरोना मुक्त नहीं रहा बरेली, हजियापुर में मिला कोरोना पॉजिटिव

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सोमवार को कोरोना का पॉजिटिव केस पकड़ में आया है। सुभाष नगर के परिवार की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बरेली कोरोना मुक्त चल रहा था। हालांकि पिछले एक हफ्ते से हजियापुर में विशेष निगरानी की जा रही थी। यहां के एक परिवार की लगातार सैंपलिंग की जा रही थी। सोमवार को रिपोर्ट आ गई। इसमें एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस रिपोर्ट के आते ही बरेली में हड़कंप मच गया। कोरोना मुक्त होने के बाद विभिन्न रियायतों का इंतजार कर रहे लोगों को भी इससे झटका लगा है। माना जा रहा है कि अब एक बार फिर से बरेली में सख्ती और बढ़ जाएगी। हजियापुर को सील भी किया जा सकता है। व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की भी लिस्ट तैयार कराई जा रही है।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!