spot_img

डीजल- पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ भड़के किसान, जनपद तहसील व मुख्यालयों में किया प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ आज कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस (Congress) नेता कहीं बेलगाड़ी तो कहीं तांगे और साइकिल पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कई जगह कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। कोरोना संकट काल में डीजल- पेट्रोल की बढ़ी कीमतों समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रामचंद्र के नेतृत्व में तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन कर एसडीएम संजय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा।
यूनियन के जिला सचिव चौधरी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आज प्रदेश का किसान नकदी के भारी संकट से जूझ रहा है। जिसका प्रभाव खरीफ की फसल पर पड़ रहा है। कोरोना के चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ है। जिसकी भरपाई के लिए सरकार ने कोई भी सीधी सहायता किसान को नहीं दी है। ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा डीजल-पेट्रोल पर लगाया गया भारी टैक्स किसानों की कमर तोड़ रहा है। प्रदेश में पुलिस उत्पीड़न भी चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि बिजली की दरों में भी कमी की जाए। किसान सम्मान निधि का लाभ 50 फीसदी किसानों को भी नहीं मिल पा रहा है। इस मौके पर श्योराज सिंह, तेजपाल सिंह, चौधरी होशियार सिंह, ठाकुर बलभद्र सिंह, सेवाराम, झांझन सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!