खड़ी हुई आफत, पूर्णागिरि धाम जाने वाला रास्ता बंद, पैदल आवाजाही भी रुकी

200
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का यह पूर्वानुमान सही साबित होता दिख रहा है। कुमाऊं के कई हिस्सों में बीती रात से जोरदार बारिश हो रही है। चंपावत जिले में तेज बारिश से किरोड़ी नाला उफान पर आ गया है। इससे पूर्णागिरी धाम जाने वाला रास्ता बंद हो गया है। नैनीताल, हल्द्वानी, बागेश्वर में भी रात में गरज- चमक के साथ जोरदार बारिश हुई है आैर अभी भी बादल आसमान में छाए हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की देर रात से जिले के पर्वतीय एवं मैदानी इलाकों में शुरू हुई वर्षा का क्रम बुधवार की सुबह सात बजे तक जारी रहा। टनकपुर में अभी भी हल्की वर्षा हो रही है। इससे किरोड़ा नाला उफान पर आ गया है, जिससे पूर्णागिरि मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रुकी हुई है। खतरे को देखते हुए पैदल आवाजाही भी रोक दी गई है। स्कूली बच्चे पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं।पिथौरागढ़ में भी सुबह तक बारिश हुई है और अभी बादल छाए है। रुद्रपुर में भी बीती रात जोरदार बारिश हुई।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UULPzU56LRvyWwjPP8Lefx0A&layout=gallery[/embedyt]