भ्रष्टाचार पर सख्ती : सड़क निर्माण में मिली गड़बड़ी, सरकार ने दो इंजीनियरों को किया निलंबित

172
खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड की नई सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति लेकर चल रही है। इसी के चलते बुधवार को सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने पर सरकार ने दो इंजीनियरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। लक्षमणझूला से धुमाकोट तक बनने वाले इस मार्ग की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए पिछले दिनों एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसकी जांच करने पर वीडियो में कही जा रही बात सही साबित हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ और पुलिस को बड़ी सफलता- लाखों की चरस के साथ अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरफ्तार

वीडियो वायरल होने के बाद अधिशासी अभियंता ने मौके पर जांच की तो पता चला कि निर्माण के दौरान घटिया माल का इस्तेमाल किया गया है। इसके चलते डामर की परत उखडने लगी थी। इसी पर बुधवार को कार्रवाई करते हुए सरकार ने लोक निर्माण क्रांति खंड, दुगड्डा के अपर सहायक अभियंता अनिल कुमार और सहायक अभियंता अजीत सिंह को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य, शिक्षा की दृष्टि से मॉडल बनेंगे इस दूरस्थ विकासखंड के 14 गांव