spot_img

डीएम बोले, बढ़ते संक्रमण से अब ऐसे निपटें। टिप्स देते हुए 41 फ्रंट लाइन वॉरियर्स को दिया यह सम्मान।

न्यूज जंक्शन, 24 हल्द्वानी।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने सर्किट हाउस में आयोजित एक सादे समारोह में कोविड-19 महामारी दौर में निष्ठा, लगन व पूरी संजीदगी से कार्य करने वाले 41 फ्रन्टलाईन वाॅरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस प्रथम चरण के सम्मान समारोह में कोविड-19 संक्रमण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार चिकित्सक, चार पर्यावरण मित्र, पाॅच पुलिस कर्मी, छः सैक्टर मजिस्ट्रेट, 8 बीआरटी कर्मी, 14 सीआरटी कर्मियों को जिलाधिकारी सविन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा सम्मानित किया गया। श्री बंसल ने उत्कृष्ट कार्य करने पर, सम्मानित होने वाले सभी वाॅरियर्स को बधायी देते हुए उनके कार्यों की सराहना की और इसी सिद्दत व लगन से आगे भी कार्य करने का आह्वान किया।
श्री बंसल ने कहा कि हमें सचेत व संयमित होकर गाइडर्लाइन के अनुसार लगातार कार्य करना है। उन्होंने कहा कि हमें स्वयं को समयानुसार ढालते हुए व अपने को बचाते हुए रणनीति बनाकर कार्यों का समयबद्धता से सम्पादन करना है। अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से दो तरफा संवाद बनाये रखें तथा समय-समय पर उनको प्रोत्साहित करें व उनका उत्साह वर्धन करें ताकि उनकी कार्य क्षमता बनी रहे और अपने कार्यों का ससमय लगन सम्पादन करते रहें।
जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि कोविड-19 में लगे सभी उत्कृष्ट कार्य करनों को सम्मानित किया जायेगा। द्वितीय चरण में नगर क्षेत्रों, ब्लाॅक स्तर पर लगे अधिकारियों एवं कर्मचारी जो अपनी पूर्ण क्षमता एवं लगन से उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, उन्हें सम्मानित किया जायेगा।
श्री बंसल कहा कि कोरोना महामारी से हमारी आर्थिक एवं सामाजिक गतिधियाॅ थमसी गयी हैं, उन्हें हर संभव प्रयास कर पटरी पर लाना है। इसके लिए हम सभी को अपनी पूर्ण क्षमता एवं टीम भावना से कार्यों को सम्पादित कर रोजगारपरक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुॅचाना होगा।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.भागीरथी जोशी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी को समन्वय बनाते हुए कार्यों के सम्पादन कर इस महामारी से आसानी से निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी अपना स्वयं को सुरक्षित रखते हुए सहकर्मियों एवं परिवार को भी सुरक्षित रखकर सौंपे गए कार्यों का निर्वहन करें।
सम्मानित होने वालों में चिकित्सक डाॅ.रेनु सौठा, डाॅ.हरीश पाण्डे, डाॅ.शैफाली देउपा, डाॅ. अमित मर्तोलिया, पर्यावरण मित्र, संजय, अजय, तुलाराम, अरूण, पुलिस कर्मिक में जितेन्द्र सिंह, प्रताप नगरकोटि, ओम प्रकाश, महेश चन्द्र, प्रभात, सैक्टर मजिस्ट्रेट मिताली कपिल, विजय सिंह राणा, अशोक कुमार टम्टा, सुनील गैरोला, मनोज कुमार पाण्डे, विनोद कुमार, सीआरटी सदस्य गिरीश भट्ट, भाषित पाण्डे, तुलसी बोरा, कुसुम लता टोलिया, जानकी उपाध्याय, सुशीला ग्वाल, पार्वती कोरंगा, दुर्गा परिहार, वसुधा गुंज्याल, नीता दीक्षित, सुनील कुमार गौतम, अंजू रावत, हरिशंकर मिश्रा, भूपेन्द्र सिंह राणा व बीआरटी सदस्य जीवन्ती पाण्डे संजू तिवारी, रिंकू बोरा, हेमचन्द्र आर्य, संतोष कुमार, चारूचन्द्र पन्तोला, केपी मेहता, जीवन सिंह गड़िया शामिल थे।
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक नगर अमित श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल, ऋचा सिंह, सीओ शान्तनु पराशर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एलएम जोशी, मख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, खण्ड विकास अधिकारी डाॅ.निर्मला जोशी आदि मौजूद थे।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!