अल्मोड़ा के घूसखोर रजिस्ट्रार कानूनगो को डीएम ने किया निलंबित, 10 हजार रुपये रिश्वत लेते विजिलेंस ने पकड़ा था

368
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, अल्मोड़ा। घूसखोरी के आरोप में पकड़े गए अल्मोड़ा के सल्ट तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो अब्दुल हबीब को जिलाधिकारी ने निलंबित कर दिया है। जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि सल्ट के एसडीएम की संस्तुति पर ये कार्रवाई की गई है।

दो दिन पहले हल्द्वानी विजिलेंस की टीम ने कानूनगो अब्दुल हबीब को दाखिल खारिज करने के मामले 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा था। उसके घर से भी करीब चार लाख रुपये बरामद हुए थे। इसके बाद एसडीएम ने उसे निलंबित करने की संस्तुति की थी। इस पर डीएम ने आज उत्तराचंल सरकारी सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 2003 संशोधित, 2010 के नियम 4 के तहत कार्रवाई कर रजिस्ट्रार कानूनगो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता पहुंचे सीएम धामी, बाबा तरसेम सिंह को दी श्रद्धांजलि, जांच को एसआईटी गठन के निर्देश

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें 👉  किराए के मकान में रह रहे युवक ने की आत्महत्या, मचा कोहराम

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।