दुग्ध उत्पादकों को बड़ा तोहफा, एक रुपये प्रति किलो बड़ा दिए दाम। जानिए ग्राहकों पर क्या पड़ेगा असर

178
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, खटीमा : ऊधमसिंह नगर दुग्ध संघ अपने दुग्ध उत्पादकों के लिए स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा तोहफा देने जा रहा है। संघ ने उत्पादकों के लिए दूध खरीद पर एक रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी है। इसका फायदा उत्पादकों के लिए 17 अगस्त से मिलना शुरू हो जाएगा। इसमें खास बात यह है कि संघ ने भले महंगा दूध खरीदने का फैसला लिया हो, लेकिन ग्राहकों को मंहगे दाम पर नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा संघ अपने आंचल के उत्पादों को नई पैकिंग में भी उतारने जा रहा है।
दुग्ध संघ बोर्ड की बैठक के बाद अध्यक्ष अर्जुन सिंह रौतेला ने कहा कि दुग्ध उत्पादकों का हित ही संघ की तरक्की है। दुग्ध उत्पादक काफी मेहनत से दूध को एकत्र कर कठिनाइयों के साथ संघ तक पहुंचाता है। दुधारू पशुओं का चारा भी महंगा होता जा रहा है, इन सभी को देखते हुए उत्पादकों से दूध की खरीद में एक रुपये की बढ़ोत्तरी की जा रही है। अभी तक संघ अपने उत्पादकों से 35 रुपये लीटर दूध खरीद रहा है, अब 36 रुपये लीटर दूध खरीदेगा। दूध खरीद के यह दाम 17 अगस्त से बढ़ जाएंगे। इसके अलावा समिति द्वारा प्रतापपुर में आंचल का रसगुल्ला व गुलाब जामुन बनाया जा रहा है। उसकी पैकिंग और आकर्षक बनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  पड़ोसी के घर सोया था परिवार, घर में अचानक लग गई आग, मचा हड़कंप