उत्तराखंड में फिर भूकंप के झटके, धरती कांपी तो घरों से बाहर भागे लोग, इतनी थी तीव्रता

389
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। उत्तराखंड आज एक बार फिर से भूकंप के झटकों से कांप उठा। यह भूकंप प्रदेश के उत्तरकाशी जिले में आया। रविवार को दोपहर 12 :37 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। करीब दो सेकंड के भूकंप का झटका लगते ही लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल गए।

रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि भूकंप से अभी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। जनपद मुख्यालय , मनेरी, मातली, जोशियाड़ा, भटवाड़ी क्षेत्रान्तर्गत भूकंप के झटके महसूस किए गए। अन्य तहसील क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।